थर्मल टाइटन्स ने ई एण्ड आई को शिकस्त दे बनी चैम्पियन
Sonbhadra News - हिंडालको रेनुपावर डिवीजन एवं फोनिक्स क्लब रेनुसागर द्वारा आयोजित सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाइनल में थर्मल टाइटन्स ने ई एन्ड आई टीम को 12 रन से हराया। थर्मल टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103...
अनपरा,संवाददाता। हिंडालको रेनुपावर डिवीजन एवं फोनिक्स क्लब रेनुसागर के संयुक्त तत्वाधान में आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज मैदान में मंगलवार की देर शाम सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशिप के बेहद रोमांचक फाइनल में थर्मल टाइटन्स की टीम ने 12 रन से ई एन्ड आई टीम को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग किया है। सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशिप क्रिकेट मैच का फाइनल मुकावला थर्मल टाइटन्स और ई एन्ड आई के बीच में था।थर्मल टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी।हिंडालको रेनुसागर के ईआर हेड मृदुल भारद्वाज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर का मैच का शुभारंभ किया।थर्मल टाइटन्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुये मेराज के शानदार 9 चौके की मदद से 47 रन की वदौलत 2 विकेट खोकर 103 रन बनाये। जबाब में खेलने उतरी ई एन्ड आई की टीम के कप्तान प्रभात पांडेय के निजी स्कोर 23 रन ई एन्ड आई के हेड दीपक पांडेय के शानदार बैटिंग से 5 चौके की मदद से 28 रनो के वदौलत टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 91 रन ही बना पाई । मैच में अंपायर दीपांश एवं रूपम रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।