कन्नौज के युवक ने कोल्ड स्टोर में फंदा लगा दी जान
Fatehpur News - -एक कोल्ड स्टोर में बतौर कर्मचारी कर रहा था काम -एक कोल्ड स्टोर में बतौर कर्मचारी कर रहा था काम -एक कोल्ड स्टोर में बतौर कर्मचारी कर रहा था काम

जहानाबाद। थाना क्षेत्र के कलाना गांव के पास अमौली मार्ग स्थित एक कोल्ड स्टोर कार्यालय में बुधवार सुबह कर्मचारी का शव पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक युवक कन्नौज का रहने वाला था। जो कोल्ड स्टोर में बतौर कर्मचारी काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरु की है। कन्नौज के शाह नगर थाना इंदरगढ़ निवासी 26 वर्षीय गौरव कुमार शर्मा पुत्र संतोष कुमार कोल्ड स्टोर में बीते कई माह से काम कार्यालय का काम करता था। कोल्ड स्टोर में बने कार्यालय में ही निवास बनाए था। मंगलवार देर शाम खाना खाकर कमरे के अंदर सोने की बात कह चला गया था। बुधवार सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो अन्य कर्मचारियों ने कोल्ड स्टोर के मैनेजर मोनू अवस्थी को सूचना दी।
पुलिस को सूचना देकर वह भी मौके पहुंचे। दरवाजा अंदर था। थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजे का कुंडा तोड़कर पुलिस अंदर गई तो देखा युवक का शव कमरे में लगे पंखे पर फांसी के फंदे पर लटक रहा था।
पुलिस ने शव को नीचे उतरवा परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि परिजनों को जानकारी दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना के कारणों पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।