खेत में लगी आग से 16 बीघे गेहूं की फसल राख
Shravasti News - श्रावस्ती में बिजली की लाइन में शार्टसर्किट से आग लगने से 16 बीघे गेहूं की फसल जल गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और कई खेतों को अपने आगोश में ले लिया। दमकल टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू...

श्रावस्ती, संवाददाता। बिजली लाइन में शार्टसर्किट होने से निकली चिनगारी से खेतों में आग लग गई। देखते ही देखते आग से खेतों में लगी 16 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मसहाकला के मजरा सेमरा बैरियाकुंडी गांव के बाहर खेतों से होकर 11 हजार बिजली की लाइन गुजरी है। मंगलवार दोपहर में अचानक बिजली के तार में शार्टसर्किट होने पर निकली चिनगारी से गांव निवासी उपेन्द्र चतुर्वेदी पुत्र ईश्वरदत्त चतुर्वेदी के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया और गेहूं की फसल धूं धूं कर जलने लगी। उठता धुंआ देख ग्रामीण भागते हुए खेत में पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग की लपटों के आगे विवश रहे। तेज हवा चलने के कारण आग तेजी से फैल रही थी और आग ने बगल के राम समुझ गौतम पुत्र मथुरा प्रसाद, तेजराम चतुर्वेदी पुत्र चंद्र शेखर चतुर्वेदी व संतोषी लाल गौतम पुत्र मथुरा प्रसाद के खेत को भी अपनी आगोश में ले लिया। लोगों की ओर से घटना की सूचना फायर विभाग व डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उपेन्द्र चतुर्वेदी की 10 बीघे, राम समुझ गौतम का तीन बीघा, तेजराम चतुर्वेदी का एक बीघ व संतोषी लाल गौतम की दो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।