कोर्ट के आदेश पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
Kausambi News - संदीपनघाट के असरफपुर गांव के एक वृद्ध ने अपने बेटे के सालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बेटे पंकज की शादी सुशीला देवी से हुई थी, लेकिन पंकज कमाई नहीं करता था और बहू घर...
संदीपनघाट के मरधरा मौजा असरफपुर गांव के वृद्ध ने अपने बेटे के सालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मरधरा मौजा असरफपुर निवासी शिवलाल ने नवंबर 2024 में पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसके इकलौते बेटे पंकज की शादी अमीन गांव की सुशीला देवी के साथ हुई थी। बेटा कमाई का कोई काम नहीं करता था। बहू घर में काम में कोई सहयोग नहीं करती थी। शादी के एक साल बाद पांच नंवबर 24 को इसी बात को लेकर उसकी बेटे पंकज से कहासुनी हो गई। इससे नाराज बेटा बहू को लेकर अपनी ससुराल चला गया। दूसरे दिन अमनी गांव में उसको प्रधान ने बुलवाया। वह अपनी पत्नी ऊषा देवी व बेटी रंजना व संजना के साथ पहुंचा। वहां पर पहले से बेटे के साले सखाराम, महेश, श्रवण और संतराम मौजूद थे। पहुंचते ही बेटे के सालों ने मारपीट शुरू कर दी। बेटियों से अभद्रता की गई। इसके बाद धमकी दी गई कि यदि उसकी बहन को कभी कुछ कहा तो जीवन बर्बाद कर देंगे। मामले की तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वृद्ध ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।