Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSDM Orders Eviction of Encroachment on Government Land for Anganwadi Center
आंगनबाड़ी केंद्र की जमीन को कराया कब्जा मुक्त
Kausambi News - मंझनपुर में, नगर पंचायत चरवा के वार्ड नंबर पांच में सरकारी भूमि पर दबंग द्वारा खेती करने की शिकायत पर एसडीएम ने कार्रवाई की। उन्होंने हल्का लेखपाल को फटकारते हुए जमीन को खाली कराने का निर्देश दिया,...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 16 April 2025 10:36 PM

मंझनपुर, संवाददाता। नगर पंचायत चरवा के वार्ड नंबर पांच सुभाष चन्द्र बोस नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय सिरसी के बगल में पड़ी सरकारी भूमि को हल्का लेखपाल सतीश कुमार ने एसडीएम के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने के लिए चिन्हित किया था। उसी भूमि पर गांव का ही दबंग उसकी जुताई कर फसल लगा लिया था।
शिकायत मिलने के बाद बुधवार को एसडीएम मौके पर पहुंचे। चिन्हित की गई जमीन पर कब्जा देख उनका पारा गरम हो गया। हल्का लेखपाल को फटकार लगाते हुए तत्काल जमीन को खाली कराने का निर्देश दिया। राजस्व टीम ने जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।