Residents Protest Against Land Cutting for Road Widening in Bhimtal सड़क चौड़ीकरण के चलते ग्रामीणों की भूमि कटी: चनौतिया, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsResidents Protest Against Land Cutting for Road Widening in Bhimtal

सड़क चौड़ीकरण के चलते ग्रामीणों की भूमि कटी: चनौतिया

भीमताल के ग्राम पंचायत डहरा में ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण के लिए उनकी भूमि काटने का विरोध किया। मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए उन्होंने निर्माण कार्य को रोक दिया। प्रशासन की टीम के आने तक काम नहीं करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 15 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
सड़क चौड़ीकरण के चलते ग्रामीणों की भूमि कटी: चनौतिया

भीमताल। भीमताल के ग्राम पंचायत डहरा में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर ग्रामीणों की भूमि काटने से ग्रामीणों में रोष है। मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर निर्माण कार्य पूरी तरह से रुकवा दिया। कहा कि जब तक मौके पर प्रशासन की टीम नहीं पहुंचती तब तक काम शुरू नहीं करने दिया जाएगा। प्रशासक ग्राम प्रधान मनोज चनौतिया ने बताया कि जमरानी सिंचाई विभाग ने एक माह पूर्व ग्रामीणों के साथ बैठक कर सड़क चौड़ीकरण को लेकर सहमति बनाई थी। आरोप है कि विभाग ने नियमानुसार सड़क कटान न करते हुए ग्रामीणों की भूमि का कटान कर दिया है। जिससे ग्रामीणों की उपजाऊं भूमि व कुछ मकानों को खतरा बना है। कहा, जब तक प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचता है, तब तक निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में भावना, मीरा, उमा, हेमा, पुष्पा, ललित, पंकज, रोहित, लोकेश, जितेंद्र अन्य मौजूद रहे ।

कुछ दिन तक रोड चौड़ीकरण के लिए कटान का काम नहीं किया जाएगा। मशीन मंगाई गई हैं, ग्रामीणों के बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- ललित कुमार ईई जमरानी बांध

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।