Farmers Demand Adequate Compensation for Land Acquisition for Link Expressway in Agra-Lucknow Region पर्याप्त मुआवजा न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFarmers Demand Adequate Compensation for Land Acquisition for Link Expressway in Agra-Lucknow Region

पर्याप्त मुआवजा न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

Mainpuri News - मैनपुरी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे से जुड़े किसानों को पर्याप्त मुआवजा नहीं मिल रहा।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 15 April 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
पर्याप्त मुआवजा न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे से जुड़े किसानों को पर्याप्त मुआवजा नहीं मिल रहा। किसानों की जमीन अधिग्रहीत करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने डीएम को ज्ञापन दिया और जमीन के बदले पर्याप्त मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई। किसानों ने ये भी कहा कि कि उन्हें सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा नहीं मिला तो वे अपनी जमीन भी नहीं देंगे। मैनपुरी के किशनी विकास खंड क्षेत्र से होकर सरकार एक लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। यह लिंक एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद से गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे और मैनपुरी से गुजर रहे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को सीधा जोड़ेगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे में किशनी क्षेत्र के ग्राम ढकरोई, कुम्होल, गुलरियापुर, तरिहा, ख्वाजापुर, धमियांपुर, रठेह, सींगपुर आदि ग्रामों की जमीन ली जा रही है। किसानों का कहना है कि उन्हें जमीन देने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन निर्धारित सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिलाया जाए। डीएम ने किसानों को भरोसा दिया है कि उन्हें उनका हक मिलेगा। पर्याप्त मुआवजा भी दिलाया जएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।