सात साल के बच्चे की करंट लगने से मौत
Lakhimpur-khiri News - थाना शारदानगर क्षेत्र के एक गांव के सात वर्षीय बच्चे शिवांश की करंट लगने से मौत हो गई। वह दुकान से लौटते समय खुले पड़े अवैध बिजली के तारों की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

थाना शारदानगर क्षेत्र के एक गांव निवासी सात साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि गांव के बाहर स्थित चार से पांच लोग निवास करते हैं उनके द्वारा कटिया डालकर बिजली का उपयोग किया जाता है। सुबह जब बच्चा दुकान से सामान लेकर वापस लौट रहा था तो वह जमीन पर खुले पड़े तार की चपेट में आ गया। इससे उसे करंट लग गया। थाना शारदानगर क्षेत्र के गांव जिगनिया निवासी रिंकू का सात वर्षीय बेटा शिवांश मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे गांव से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित मजरा चुरवल गोडवा में परचून की दुकान पर सामान लेने गया था। जब वह वहां से वापस घर लौट रहा था तभी रास्ते में अवैध रूप से चलाई जा रही बिजली के तार खुले पड़े थे। शिवांश की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बच्चे के पिता रिंकू ने बताया कि मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे थे। उन्होंने अवैध रूप से कटियार डालकर बिजली का उपयोग कर रहे लोगों के नाम लिख लिए हैं। अब विभाग कार्रवाई की बात कह रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।