अदिति को टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड
केबी विमेंस कॉलेज की शिक्षिका अदिति कुशवाहा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से

हज़ारीबाग। केबी वीमेंस कॉलेज की शिक्षिका अदिति कुशवाहा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें इंटरनेशनल बेनेवोलेंट रिसर्च फाउंडेशन कोलकाता द्वारा संत ज़ेवियर्स कॉलेज, रांची में आयोजित वर्ल्ड क्लीन एनवायरनमेंट समिट एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बायोडायवर्सिटी, इकोलॉजी और क्लाइमेट चेंज के दौरान प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. मुकुल कुमार ने कहा कि अदिति कुशवाहा न केवल एक समर्पित शिक्षिका हैं, बल्कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर रहती हैं। उनका यह सम्मान पूरे कॉलेज के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि लगन और मेहनत से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।