डॉ. बीआर आंबेडकर की वजह से मिला मूलभूत अधिकार
Mirzapur News - मिर्जापुर के शुक्लहा में सोनकर फाउंडेशन द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। समारोह में सेवानिवृत्त प्रतिरक्षण जटाधारी सोनकर मुख्य अतिथि रहे। वक्ताओं ने आंबेडकर के विचारों पर...

मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के शुक्लहा में सोनकर फाउंडेशन की ओर से संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 जयंती धूमधाम से मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रतिरक्षण जटाधारी सोनकर रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. आंबेडकर के बताए मार्ग चलने और जीवन में तरक्की करने को प्रेरित किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल सोनकर ने कहा कि डा.बीआर आंबेडकर के संविधान की वजह से हमें अपने मूलभूत कर्तव्य के समानता का अधिकार मिला है। संचालन महेंद्र सोनकर ने किया गया। पूर्व सभासद प्रदीप सोनकर ने समाज के लोगों के शिक्षापर जोर दिया। इंजीनियर राजीव कुमार, कमलेश सोनकर शोषित एवं दबे कुचले समाज के उत्थान के लिए हर संभव सहयोग एवं मदद करने भरोसा दिया। श्रवण सोनकर, दीपक सोनकर, राधे श्याम सोनकर, गणेश सोनकर, नीरज सोनकर, गोपाल सोनकर, चंद्रबली सोनकर ने अपने विचार रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।