Teacher Seminar Focuses on Student Enrollment and Innovative Teaching Methods संकुल स्तरीय संगोष्ठी में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थित पर दिया गया जोर, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTeacher Seminar Focuses on Student Enrollment and Innovative Teaching Methods

संकुल स्तरीय संगोष्ठी में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थित पर दिया गया जोर

Pilibhit News - संकुल स्तरीय शिक्षक मासिक संगोष्ठी में शिक्षकों ने अभिभावकों से सम्पर्क कर छात्रों के अधिक से अधिक नामांकन कराने पर बल दिया। रचनात्मक गतिविधियों, शिक्षण प्रशिक्षण, और टीएलएम के प्रदर्शन पर चर्चा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 15 April 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
संकुल स्तरीय संगोष्ठी में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थित पर दिया गया जोर

संकुल स्तरीय शिक्षक मासिक संगोष्ठी संकुल रघुनाथपुर, भगवंतापुर, पिपरियादुलई और माधोटांडा के विद्यालयों में आयोजित हुई। संगोष्ठी में नए शिक्षासत्र में अभिभावकों से सम्पर्क कर स्कूलों में छात्रों के अधिक से अधिक नामांकन कराने पर विशेष बल दिया। संकुल रघुनाथपुर के कम्पोजिट विद्यालय इंद्रानगर में नोडल शिक्षक ऋषि सक्सेना, संकुल भगवंतापुर में नोडल शिक्षक सूर्यप्रकाश गंगवार, संकुल पिपरियादुलई में नोडल शिक्षक वीरपाल और माधोटांडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर नौनेर में नोडल शिक्षक आलोक अवस्थी की अध्यक्षता में संकुल स्तरीय शिक्षक सामूहिक संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी में विद्यालय के शिक्षकों ने आए हुए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। शिक्षक संगोष्ठी में नए शिक्षासत्र में अभिभावकों से सम्पर्क कर विद्यालयों में छात्रों के अधिक से अधिक नामांकन कराने और विद्यालय में छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थिति कराने पर विशेष बल दिया गया। इसके अलावा नए शिक्षासत्र में विद्यालयों में रचनात्मक व मनोरंजनात्मक गतिविधियों के माध्यम से पठन-पाठन पर फोकस करने, हैंडआउट, प्रिंट सामग्री, किट्स व तालिका,शैक्षणिक सामग्री का प्रयोग करने, दीक्षा, पीएम ई-विद्या चैनल से शिक्षण प्रशिक्षण पर चर्चा की गई और मनोरंजक गतिविधियों से शिक्षक महापुरुषों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई तथा शिक्षक 'एक सीख-एक बदलाव' पहल में अपनी ओर से लागू की जाने वाली नई चीजों का प्रस्तुतीकरण किया गया। निपुण लक्ष्य पाने, क्लब एक्टिविटी टीम प्लान, व्यक्तिगत प्लान के बीच चर्चा, भाषा एवं गणित शिक्षण आधारित ड्रामा प्रस्तुतीकरण किया गया। संगोष्ठी में शिक्षकों ने अपने स्व निर्मित टीएलएम का प्रदर्शन कर बच्चों को पढ़ाने के तौर तरीक़े बताए। जिसमें उनके कार्यों की सभी ने सराहना की। संगोष्ठी में नोडल शिक्षक ऋषि सक्सेना, सूर्यप्रकाश गंगवार, वीरपाल, आलोक अवस्थी, शेखर दीक्षित, विजयलक्ष्मी, राधाकृष्ण कुशवाहा, मो. रिजवान, अवधेश कुमार, विजयकुमार सोनी, पारुल गुप्ता, ब्रजेश शुक्ला, रोहित मिश्रा, शालिनी, शिवांगी, महबूब हुसैन, रामचन्द्र सिंह, अऐम मंसूरी, वजाहत मियां, प्रभुदयाल, ओमप्रकाश कुशवाहा, सौरभ शुक्ला, गीता शर्मा, कुसुमलता, मोनिका, मोहित सिंह, अतुल कुमार विश्वकर्मा, मो. सलमान सहित दर्जनों शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।