गुरुग्राम के नामी हॉस्पिटल में शर्मनाक वारदात, वेंटिलेटर पर पड़ी एयर हॉस्टेस से छेड़छाड़
गुरुग्राम के एक नामी प्राइवेट हॉस्पिटल में एयर हॉस्टेस से छेड़छाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिस वक्त छेड़छाड़ हुई, उस समय एयर हॉस्टेस वेंटिलेटर पर थी। इस वजह से वह आपबीती किसी को बता नहीं सकी। हालत में सुधार होने के बाद उसने इस घटना की जानकारी अपने पति को दी।

गुरुग्राम के एक नामी प्राइवेट हॉस्पिटल में एयर हॉस्टेस से छेड़छाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिस वक्त छेड़छाड़ हुई, उस समय एयर हॉस्टेस वेंटिलेटर पर थी। इस वजह से वह आपबीती किसी को बता नहीं सकी। हालत में सुधार होने के बाद उसने इस घटना की जानकारी अपने पति को दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पति ने उसे दूसरे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 46 साल की महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। गुरुग्राम थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अर्ध बेहोशी की हालत में प्राइवेट पार्ट छुए
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह एक प्रतिष्ठित एयरलाइंस कंपनी में काम कर रही हैं। अपनी एयरलाइन कंपनी की ओर से गुरुग्राम में ट्रेनिंग लेने आई थी और एक फाइव स्टार होटल में रुकी हुई थी। इस दौरान यहां स्विमिंग पूल में उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें 5 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।
उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को अस्पताल के ही मेल स्टाफ ने उनसे छेड़छाड़ की। आरोपी ने उनके प्राइवेट पार्ट छुए। उस वक्त वह अर्ध बेहोशी की हालत में थी, लेकिन उन्हें सब महसूस हो रहा था। वेंटिलेटर पर होने की वजह से वह किसी को मदद के लिए बुला नहीं सकी।
मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
13 अप्रैल को उन्होंने अपने पति को इस घटना की जानकारी दी। इस पर पति ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करवा लिया और दूसरे अस्पताल में एडमिट करवा दिया। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि महिला के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए जा चुके हैं। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा। इसके बाद आरोपी की पहचान होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा।