लक्ष्य बनाकर चलने से जरूर मिलेगी सफलता
Sonbhadra News - बभनी में अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित सेवाकुंज आश्रम में कम्प्यूटर, सिलाई और ब्यूटिशियन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में 150 किशोरियां शामिल होंगी। आईएएस निधि...
बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम की तरफ से संचालित सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में मंगलवार को कम्प्यूटर सेंटर, सिलाई व ब्यूटिशियन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की डायरेक्टर आईएएस निधि केसरवानी ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस प्रशिक्षण में 150 किशोरियां प्रतिभाग करेंगी। कम्प्यूटर प्रशिक्षण में 60, सिलाई प्रशिक्षण में 60 और ब्यूटिशन में 30 किशोरियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईएएस निधि केसरवानी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना लक्ष्य लेकर चलना चाहिए। अगर आप लक्ष्य लेकर चलेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। कहा कि स्वावलंबी बनी महिला को पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि आश्रम और संस्थाओं के सहयोग से ही मैं आगे भी बढ़ी और इस मुकाम तक पहुंची। क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री आनंद ने बताया कि कंप्यूटर, सिलाई तथा ब्यूटिशन का प्रशिक्षण पूरे वर्ष चलेगा। प्रशिक्षण का एक सत्र तीन महीने का रहेगा। इस प्रकार से पूरे वर्ष भर में चार बैच चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में गुण सिखने के आत्मनिर्भर हो सकती हैं। इससे गांव का पैसा गांव में ही रहेगा तथा रोजगार भी मिलेगा। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष जेसी विमल, हरिश, सुरेश शर्मा, रामप्रकाश पांडेय, मिथिलेश मिश्रा, सीताराम, शिवप्रसाद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।