स्योहारा में टूरिस्ट बसों के नाम पर डग्गामारों का कब्जा
Bijnor News - स्योहारा में अवैध डग्गामार बसों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये बसें न केवल यात्रियों को ढो रही हैं, बल्कि माल का अवैध परिवहन भी कर रही हैं। इनकी तेज रफ्तार से राहगीरों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है।...

स्योहारा में इन दिनों टूरिस्ट बसों के नाम पर अवैध रूप से संचालित हो रही डग्गामार बसों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। ये बसें न केवल सवारियों को ढो रही हैं बल्कि माल परिवहन का भी अवैध कारोबार कर रही हैं जिससे सरकारी परिवहन विभाग को भारी नुकसान हो रहा है। यह बसें रोडवेज की बस से पहले गंतव्य स्थान की तरफ जाती है जिससे अधिकांश सवारियां इनमें चली जाती हैं और रोडवेज बस खाली जाती है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इन बसों की तेज रफ्तार राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व 4 बजे दिल्ली की ओर जा रही एक ऐसी ही टूरिस्ट बस नूरपुर रोड पर तेज गति से दौड़ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की गति इतनी अधिक थी कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यदि चालक ने समय पर नियंत्रण नहीं किया होता तो कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्योहारा से दिल्ली के लिए चलने वाली कई टूरिस्ट बसें नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रही हैं। इनमें न तो यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है और न ही यातायात नियमों का पालन किया जाता है। अक्सर ये बसें निर्धारित संख्या से अधिक सवारियों को भरकर चलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।