रोटरी क्लब सिविल लाइंस ने किया बैठक का आयोजन
Moradabad News - रोटरी क्लब मुरादाबाद सिविल लाइंस ने आईएमए हाल में एक सभा का आयोजन किया। इस सभा में नवनिर्वाचित गवर्नर डॉक्टर काव्य सौरभ रस्तोगी का माल्यार्पण और सम्मान किया गया। क्लब की महिलाओं ने फर्स्ट लेडी ऑफ़...

रोटरी क्लब मुरादाबाद सिविल लाइंस ने मंगलवार को एक सभा आईएमए हाल में आयोजित की, जिसमें रोटरी के नवनिर्वाचित गवर्नर डॉक्टर काव्य सौरभ रस्तोगी का माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं ट्रॉफी देकर स्वागत और अभिनंदन किया। क्लब की महिलाओं ने फर्स्ट लेडी ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट तृप्ति रस्तोगी को सम्मानित किया। डॉक्टर काव्य सौरभ रस्तोगी ने रोटरी इंटरनेशनल के सात फोकस क्षेत्र बारे में बताकर क्लब को महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। संचालन सचिव प्रदीप अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार अतुल अग्रवाल, विकास चंद्र अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, देवेन्द्र शर्मा, मनोज रस्तोगी आदि मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।