Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSerious Assault Case Filed in Chapait Village Allegations of Robbery and Abuse
मारपीट घटना की प्राथमिकी दर्ज
चेहराकलां। संवाद सूत्र कटहरा थाने के चपैठ गांव से मारपीट घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। कटहरा थाने के चपैठ गांव से मारपीट घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 16 April 2025 12:25 AM

चेहराकलां। संवाद सूत्र कटहरा थाने के चपैठ गांव से मारपीट घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उमेश पासवान की पत्नी इंदू देवी ने बगलगीर अविनाश सिंह सहित उनके पांचों परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि दरवाजे चढ़कर जातिसूचक गाली देते हुए घर में घूसकर जानलेवा तरीका से मारपीट कर जेवर आदि लूट लिया है। पति प्रदेश रहते हैं। पुलिस मामले की जांच व कार्रवाई करने में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।