Uttarakhand Court Sentences Two Men to 20 Years for Gang Rape गैंगरेप में दो को 20 वर्ष की कैद, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttarakhand Court Sentences Two Men to 20 Years for Gang Rape

गैंगरेप में दो को 20 वर्ष की कैद

Lucknow News - उत्तराखंड के बागेश्वर निवासी दीपक और गोंडा के जितेंद्र को सामूहिक दुराचार के लिए 20-20 वर्ष की कैद की सजा सुनाई गई है। पीड़िता ने 4 अक्टूबर 2018 को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों पर 6-6 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
गैंगरेप में दो को 20 वर्ष की कैद

महिला को रास्ते से रोककर एक घर में सामूहिक दुराचार के आरोपी उत्तराखंड के बागेश्वर निवासी दीपक व गोंडा के पिपरी निवासी जितेंद्र को फास्ट ट्रैक के एडीजे देवेशचंद्र गुप्त ने दोषी ठहराते हुए 20-20 वर्ष के कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोनों पर 6-6 हजार जुर्माना लगाया है। अभियोजन की ओर से एडीजीसी नरेंद्र कुमार यादव एवं सीमा सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट पीड़िता ने 4 अक्तूबर 2018 को गोमतीनगर थाने में दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि सुबह वह घर से काम के लिए निकली थी तभी छोटा भरवारा के पास दीपक और जितेंद्र उसे जबरन ग्वारी गांव ले गए। कमरे में बंद करके जबरदस्ती शराब पिला दिया और दुराचार किया। आरोपियों ने टेंपो से ले जाकर पत्रकारपुरम जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे मंदिर के पास छोड़ दिया। अदालत ने दोनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए करावास एवं जुर्माने की सजा से दंडित किया है। अदालत ने कहा है कि जुर्माने की धनराशि से दस हजार रुपए पीड़िता को दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।