दिघरा चौक पर केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन
मुजफ्फरपुर के दिघरा चौक पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया। वे 24 अप्रैल को...

मुजफ्फरपुर। जिले के दिघरा चौक पर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और राज्यसभा सांसद व जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का स्वागत किया गया। पूर्व महानगर जदयू अध्यक्ष अनुपम कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर गाजे बाजे के साथ मंत्री का अभिनंदन किया। गोबरसही चौक स्थित आयोजित कार्यक्रम स्थल पर बाइक पर सवार हो कार्यकर्ता जुलूस के काफिले के साथ पहुंचे। मधुबनी के झंझारपुर विदेश्वर स्थान में 24 अप्रैल को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री पहुंचे थे। मौके पर कुंदन शांडिल्य, राजीव रंजन, मो. शमशाद, साकेत सिंह, अनिल मिश्रा, शैलेश कुमार, पल्लव प्रतीक, अंकित किशन, सच्चितानंद शाही, आलोक कुमार, मनीष कुमार सिंह, निर्मल गुप्ता, मनोरंजन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।