Leopard Cubs Growing in Lion Safari Etawah Capture Public Attention लॉयन सफारी इटावा में बड़े हो रहे बिजनौर के दो शावक , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsLeopard Cubs Growing in Lion Safari Etawah Capture Public Attention

लॉयन सफारी इटावा में बड़े हो रहे बिजनौर के दो शावक

Bijnor News - महात्मा विदुर की धरती पर दो गुलदार के शावक इटावा के लॉयन सफारी में बड़े हो रहे हैं। ये दोनों शावक स्वस्थ और मस्त हैं, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। बिजनौर वन विभाग के अधिकारियों ने इनकी वीडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
लॉयन सफारी इटावा में बड़े हो रहे बिजनौर के दो शावक

महात्मा विदुर की धरती पर कभी गुलदार तो कभी गुलदार के शावक लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। बिजनौर से लॉयन सफारी इटावा भेजे गए दो गुलदार के शावक धीरे-धीरे बडे़ हो रहे हैं। दोनों की मस्ती लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। दोनों शावक पूरी तरह स्वस्थ और फिट है। बिजनौर वन विभाग के अफसर इसे अच्छी खबर मान रहे हैं। बिजनौर में कभी गुलदार तो कभी शावक गन्ने के खेतों में मिल रहे हैं। गुलदार की बढ़ती संख्या वन विभाग के अधिकारियों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। कुछ समय पहले गन्ने के खेत में मिले मादा गुलदार के शावकों को उच्चाधिकारियों की अनुमति मिलने पर लॉयन सफारी इटावा भेज दिया गया था। इटावा में दोनों गुलदार के शावक बडे़ हो रहे हैं। बडे़ होने के साथ दोनों सगे भाई गुलदार के शावक ख्ूाब मस्ती करते हैं। उनकी मस्ती अधिकारियों से लेकर आसपास के लोगों का ध्यान अपनी और खींच रही है। लॉयन सफारी इटावा के अफसरों ने वन विभाग के अधिकारियों को बिजनौर के दोनों शावकों की वीडियो भेजी है। वीडियो में दोनों शावक पूरी तरह स्वस्थ और फिट नजर आ रहे हैं।

----------

कोट ----

दोनों शावकों को उच्चाधिकारियों की परमीशन मिलने के बाद लॉयन सफारी इटावा भेजा गया था। दोनों शावक सगे भाई है और बडे़ हो रहे हैं। दोनों पूरी तरह स्वस्थ है और लॉयन सफारी इटावा से शावकों की वीडियो आई है। दोनों शावक लोगों का ध्यान अपनी और खींच रहे हैं।

ज्ञान सिंह, डीएफओ बिजनौर।

----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।