रोहित शर्मा पल भर में मैच का पासा पलट सकते हैं...कोच महेला जयवर्धने ने बताया क्यों हिट मैन को अंदाज बदलने को नहीं कहा
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 76 रनों की नाबाद और मैच विनिंग पारी खेलकर फॉर्म में वापसी कर ली है। टीम के कोच महेला जयवर्धने उनकी तारीफ करते नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि टीम ने हिट मैन को अपना आक्रामक रवैया बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

रोहित शर्मा की आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के कारण अपना विकेट गंवाने के लिए अक्सर आलोचना होती रही है। लेकिन इस खिलाड़ी का नेचुरल अंदाज आक्रामक ही है। मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि उनकी टीम ने इस पूर्व कप्तान को अपना इस तरह का रवैया बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रन की नाबाद और मैच विजेता पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की है। रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के आक्रामक अर्धशतकों की बदौलत 16वें ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए।
जयवर्धने ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘जब वह इस तरह से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो हम सभी जानते हैं कि वह पल भर में मैच का पासा पलट सकते हैं। इससे लय बन जाती है जिसका असर बाद के बल्लेबाजों पर भी पड़ता है। इसलिए मैं उनके इस तरह के रवैए से बहुत खुश हूं।’
उन्होंने कहा, ‘रोहित ने कभी अपना रवैया नहीं बदला। पहले मैच से ही उनके इरादे स्पष्ट थे भले ही वह असफल हो रहे थे। इसलिए यह हमारे लिए अच्छा है कि वह टीम की जरूरत के अनुसार खेलने की कोशिश कर रहे थे और वह ऐसा करना चाहते थे। हमने ऐसा करने के लिए केवल उन्हें प्रोत्साहित किया।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।