फर्जी दरोगा ने पुलिस के नाम पर धमकाया, मुकदमा दर्ज
Pilibhit News - पीलीभीत में, एक युवक को मेडिकल स्टोर पर बैठे समय दो गाड़ियों से आए सात लोगों ने धमकाया। बाद में एक युवक ने फोन कर अपने आपको पुलिस अधिकारी बताकर धमकी दी कि माफी न मांगने पर फर्जी मुकदमे में जेल भेज...

पीलीभीत। मेडिकल स्टोर पर बैठे युवक को दो गाड़ियों से आए सात लोगों ने धमकाया। थोड़ी देर बाद एक युवक ने फोन करके अपने आपको न्यूरिया थाने का दरोगा बताकर पीड़ित पक्ष को ही धमका दिया। आरोपियों से माफी न मांगने पर फर्जी मुकदमे में जेल भेज देने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर न्यूरिया पुलिस ने फर्जी दरोगा समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के मोहल्ला मोहम्मद यार खां निवासी फरियाद पुत्र वशीर अहमद ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 14 मार्च को वह कस्बा न्यूरिया में स्थित शमशुल डक्टर के मेडीकल पर बैठा हुआ था। उसी समय कस्बे के ही गुड्डे और मौलाना अब्दुल हमीद दो गाड़ियों के साथ उसके पाए आए। उनके साथ मुस्तफा,समीर पुत्र अब्दुल लतीफ, जावेद पुत्र अब्दुल वशीर निवासी मोहल्ला खब्बापुर न्यूरिया, फय्याज व तहसीन पुत्र जलील अहमद निवासी मोहल्ला मो. यार खां न्यूरिया भी थे। उक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलौच करना शुरू कर दी। किसी तरह वह वहां से निकल आया। उसके आने के बाद आरोपियों ने उसके भांजे को भी धमकी दी। उसी दिन रात्रि में एक युवक ने अपने मोबाइल नंबर से उसको फोन किया कि वह न्यूरिया थाने से एसआई बोल रहा है। इस मामले की शिकायत एसपी से की गई है। इसीलिए यदि वह कार्रवाई से बचना चाहता है तो मौलाना अब्दुल हमीद से जाकर माफी मांग ले। यदि ऐसा नहीं किया तो मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। उसने डर के कारण फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद उसी नंबर से दोबारा फोन आया। दोबारा उसकी पत्नी ने फोन उठाया। जिसके बाद फिर से गाली गलौच करते हुए धमकी दी गई। बाद में जानकारी करने पर पता चला कि उक्त मोबाइल नंबर किसी दरोगा का नहीं है। फोन करने वाला व्यक्ति मौलाना अब्दुल हमीद का आदमी आजम है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।