Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsAccident in Rampur Uttarakhand Roadways Bus Collides with Bike Injures Rider
दिल्ली जा रही रोडवेज बस से बाइक टकराई, एक घायल
हल्द्वानी से दिल्ली जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस रामपुर में एक बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार को चोटें आईं। बस में 36 यात्री थे, जिन्हें दूसरी बस से दिल्ली भेजा गया। घायल को अस्पताल में भर्ती...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 21 April 2025 04:45 PM

हल्द्वानी। हल्द्वानी से दिल्ली जा रही उत्तराखंड रोडवेज की हल्द्वानी डिपो की एक बस सोमवार को रामपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में एक बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार को चोटें आईं। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार बस दोपहर में रामपुर पहुंची थी। इसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक सवार बस से जा टकराया। घायल बाइक सवार को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हल्द्वानी डिपो इंचार्ज इंदिरा भट्ट ने बताया कि बस में सवार 36 यात्रियों को दूसरी बस से दिल्ली रवाना किया गया। दुर्घटनाग्रस्त बस को अजीतपुर चौकी के पास खड़ा किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।