एमसीएच विंग में लगा हेल्थ एटीएम, शासन की भी रहेगी जांच रिपोर्ट पर नजर
Pilibhit News - पूरनपुर में एमसीएच विंग में हेल्थ एटीएम मशीन स्थापित की गई है। यह मशीन महिलाओं की 12 प्रकार की स्वास्थ्य जांच को कम समय में आसान बनाती है। रिपोर्ट प्रिंट करके दी जाएगी और शासन के लिए भी जांच रिपोर्ट...

पूरनपुर, संवाददाता। एमसीएच विंग में हेल्थ एटीएम मशीन को लगा दिया गया है। इससे यहां आने वाली महिलाओं की दिल के साथ ही करीब एक दर्जन जांचे कम समय में आसानी से हो सकेंगी। यही नहीं मशीन से होने वाली जांचे शासन की नजर में भी रहेंगी।मशीन से जांच शुरु करने के लिए एलटी की ओर से तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। सीएचसी में पहले हेल्थ एटीएम को लगाया गया था। इससे यहां आने वाले मरीजों की जांच आसाीन से हो रही थी। इसके बाद अब एमसीएच विंग में भची हेल्थ एटीएम लगाया गया है। इस मशीन से ल्विक्ड प्रोफाइल, ईसीएजी, ब्लड ग्रुप,ब्लड की मात्रा के साथ ही 12 तरह की जांचे कम समय में आसानी से हो सकेगी। मशीन से प्रिंट होकर रिपोर्ट भी दी जाएगी। मशीन को लगा दिया गया है। इस मशीन की खास बात यह हैकि कोई भी अपनी जांच रिपोर्ट को देख सकता है। यही नहीं लखनऊ से कमांड होने के कारण शासन भी मशीन से हुई जांच रिपोर्ट को वहीं बैठकर देखा जा सकता है। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बतायाकि एमसीएच विंग में महिला मरीजों की सुविधा के लिए और भी काम किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।