Tragic Tractor Accident in Kodapur Claims Life of 18-Year-Old Driver मिट्टी ढो रहा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Tractor Accident in Kodapur Claims Life of 18-Year-Old Driver

मिट्टी ढो रहा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

Gangapar News - कोड़ापुर में रविवार रात एक ट्रैक्टर पलटने से 18 वर्षीय चालक शनी कुमार की मौत हो गई। उसे मिट्टी ढोने के लिए बुलाया गया था। हादसे के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 21 April 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
मिट्टी ढो रहा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

कोड़ापुर, हिन्दुस्तान संवाद। मिट्टी ढो रहा ट्रैक्टर रविवार रात पलट गया। उसके नीचे चालक दब गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची फूलपुर कोतवाली पुलिस उसे सीएचसी ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर देर से मिली सूचना के कारण घर वालों में आक्रोश व्याप्त है।

फूलपुर कोतवाली अंतर्गत जोगिया शेखपुर गांव निवासी सुभाषचंद्र के तीन पुत्रों में सबसे बड़ा पुत्र 18 वर्षीय शनी कुमार ट्रैक्टर चालक है। आरोप है कि रविवार रात में गांव के ही ट्रैक्टर मालिक राकेश गुप्ता ने शनी को मिट्टी ढोने के लिए ट्रैक्टर चलाने के लिए बुलाया था। ट्रैक्टर से क्षेत्र के ही हेमापुर गांव के टीटीमपुर मौजा से ढोकरी के आसपास किसी स्थान पर मिट्टी भरकर ले जाया जा रहा था। रविवार देर रात एक बजे संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक्टर पलट गया। शनी उसके नीचे दब गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस युवक को सीएचसी फूलपुर ले आई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया गया। परिजनों का आरोप है कि शव को अज्ञात में पोस्टमार्टम भेजने के बाद उन्हें सूचना दी गई। इससे इनमें आक्रोश व्याप्त है। मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मचा हुआ है।

अज्ञात में पोस्टमार्टम को शव भेजा, आक्रोश

कोड़ापुर। ग्रामीण व परिजन इस बात पर नाराज है कि आखिर घटनास्थल से मृतक का घर मात्र तीन किलोमीटर ही था तो परिजनों को क्यों नहीं सूचित किया गया। आनन फानन में शव सीएचसी के बाद तुरंत अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।