औद्योगिक संस्थानों में बताए आग से बचाव के तरीके
अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निसुरक्षा सप्ताह चलाया गया, जिसमें आम जनमानस को आग से बचाव के तरीके बताए गए। औद्योगिक इकाईयों में जागरूकता अभियान चलाकर प्राथमिक सुरक्षा उपायों और अग्निशामक उपकरणों के उपयोग...

अग्निशमन विभाग अग्निसुरक्षा सप्ताह जारी रहा। आम जनमानस को आग से बचाव तरीके बताए गए। आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले प्राथमिक सुरक्षा उपायों, अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग और त्वरित प्रतिक्रिया की जानकारी दी गई। अग्नि शमन एवं आपात सेवा मुख्यालय द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश मंगलवार को औद्योगिक इकाईयों में जागरूकता अभियान चलाया गया। रानीखेत क्षैत्र के अंतर्गत औद्योगिक इकाई ड्रग फैक्ट्री गनियाद्योली, ओम मेटल पावडर लिमिटेड ताड़ीखेत चिलियानौला में कर्मचारियों, प्रबंधकों को अग्नि सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी गई। आवश्यक सावधानियों के बारे में बताया गया। इस दौरान मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। प्रभारी एफएसओ वंश नारायण यादव ने बताया कि अग्निशमन उपकरणों के संचालन का भी प्रशिक्षण भी दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।