सभासद से मारपीट में चौथा आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
Mirzapur News - मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र में सभासद से मारपीट के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपित हिस्ट्रीशीटर विनोद कुमार पटेल को गिरफ्तार किया है। रोशन जायसवाल ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उनकी जमीन पर...

मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के गोला कन्हैयालाल मोहल्ले में सभासद से मारपीट के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपित हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है। मोहल्ला निवासी रोशन जायसवाल ने नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध परिवार की जमीन पर गिट्टी भस्सी गिराकर कब्जा करने व मना करने पर मारपीट व गाली-गलौज देने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। चौथे अभियुक्त की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने चौथे अभियुक्त अहरौरा खासडीह गांव निवासी विनोद कुमार पटेल (हिस्ट्रीशीटर-28ए) को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध कुल 17 मुकदमें दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।