मोहल्ला नेहरूनगर में हुए भीम जागरण में रातभर झूमे श्रोता
Etah News - डा. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति ने मोहल्ला नेहरू नगर में भीम जागरण का आयोजन किया। गायक कलाकारों ने बाबा साहब के जीवन पर गीत प्रस्तुत किए। नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का...

डा. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में मोहल्ला नेहरू नगर में भीम जागरण का आयोजन किया गया। गायक कलाकारों ने गीतों के माध्यम से संविधान शिल्पी डा.भीमराव आंबेडकर के जीवन पर गीतों के माध्यम से प्रकाश डाला। जागरण का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनको नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को पूरा देश श्रद्धा भरे हृदय से स्मरण कर रहा है। संविधान की व्यवस्थाओं के अनुरूप पूरा देश चल रहा है। हम सभी को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। आचार्य गोवर्धन लाल ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब ने सभी का अधिकार संविधान द्वारा सुनिश्चित किया और सबका साथ सबका विकास की नींव रखी। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया। रामदुलारे, तालेवर सिंह, बलवंत सिंह, अनूप सिंह, शौदान सिंह, मुकेश गौतम, अरविंद मौर्या, रवि गौतम, प्रदीप गौतम, धर्मेंद्र गौतम, राजाराम, कमलेश कुमार, कैलाश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।