शिवसेना ने सीओ को सौंपा ज्ञापन
Bijnor News - शिवसेना राज्य उपप्रमुख पंडित नरेश शर्मा के नेतृत्व में चांदपुर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि पब्लिक स्कूलों में अभिभावकों और अध्यापकों का शोषण हो रहा है। अभिभावकों से...

शिवसेना राज्य उपप्रमुख पंडित नरेश शर्मा के नेतृत्व में शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह के नेतृत्व सीओ चांदपुर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को चांदपुर सीओ को सौंपे ज्ञापन में उपराज्य प्रमुख पंडित नरेश शर्मा ने कहा कि पब्लिक स्कूलों में अभिभावकों व अध्यापक/ अध्यापिकाओं का शोषण किया जा रहा है। एडमिशन के नाम पर अभिभावकांे को भारी भरकम फीस तथा एडमिशन फीस आदि के नाम पर लूटा जा रहा है।
ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी(सोनू) विजय मोहन गुप्ता,अंतरिक्ष कौशिक, जितेंद्र सिंह, विपुल शर्मा, ऋतुल शर्मा, धर्मवीर सिंह तोमर, भूपेंद्र तोमर अभिषेक कुमार, दीपक कश्यप, जितेंद्र सिंह, बंटी सहरावत, अतुल शर्मा, रविंद्र बंसल, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।