नर्स के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
Bijnor News - नर्स आशु रानी की मौत एक तेज रफ्तार बाइक द्वारा कुचले जाने के कारण हुई। यह घटना तब हुई जब वह अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर जाने के लिए बस से उतर रही थीं। उनके भाई की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक मनजीत के...

नर्स आशु रानी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते पांच दिन पहले एक तेज रफ्तार बाइक ने स्टाफ नर्स आशु रानी गोपिंदर चौहान को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई थी। घटना बीते गुरुवार की है जब आशु रानी बस से उतरकर अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर जाने के लिए खड़ी थी। बाइक चालक मनजीत जो रॉयल एनफील्ड बुलेट चला रहा था ने तेजी और लापरवाही से बाइक चलाते हुए आशु रानी को टक्कर मार दी।
आशु रानी के भाई सोनू कुमार ने थाना नगीना में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने बाइक चालक मनजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। आशु रानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थीं और अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित थीं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।