Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsAccident in Harchandpur Family Injured as Uncontrolled Vehicle Collides with Motorcycle
बेकाबू वाहन की टक्कर से चार घायल
Raebareli News - हरचंदपुर में एक बेकाबू वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार राम मिलन, उनकी पत्नी आरती और बेटे रौनक व कार्तिक घायल हो गए। आरती को गंभीर चोटें आई हैं। चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीWed, 16 April 2025 12:36 AM

हरचंदपुर। बछरावां थाने के मल्तिया निवासी राम मिलन अपनी पत्नी आरती, बेटे रौनक व कार्तिक साथ रायबरेली जा रहे थे। हरचंदपुर में पीछे से किसी बेकाबू वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में चारो घायल हो गए। हादसे में आरती को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से भागने में सफल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।