बानो स्टेशन में हो मौर्य एक्सप्रेस का ठहराव
राउरकेला के लिए सुबह नौ बजे और रांची के लिए दोपहर 2:30 बजे बानो स्टेशन से गुजरती है मोर्या एक्सप्रेस, पर बानो स्टेशन में नहीं रुकती

बानो, प्रतिनिधि। बानो रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रुप में विकसित किया गया है। लेकिन यहां पर नियमित समय पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन नहीं हो पा रहा है। वहीं बानो रेलवे स्टेशन में आज भी कई ट्रेनों का ठहराव नहीं हो पाया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। प्रखंड के लोग मोर्या एक्सप्रेस के ठहराव की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। लेकिन आज तक मोर्या एक्सप्रेस का ठहराव नहीं हो पाया है। बताया गया कि संबलपुर से गोरखपुर तक चलने वाली मौर्य एक्सप्रेस बानो स्टेशन से रोजाना दो बार गुजरती है। सुबह नौ बजे राउरकेला के लिए एवं दोपहर 2:30 बजे रांची के रवाना होती है। लेकिन एक बार भी यहां पर नहीं रुकती है। वहीं कोविड काल के बाद से इस रुट पर चलने वाली झारसुगड़ा पैंसेंजर ट्रेन भी हमेशा कैंसिल रहती है। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि यहां एल्लेपी एक्सप्रेस भी गुजरती है। लेकिन यह सुबह के 3 बजे गुजरने के कारण प्रखंड के लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। बताया गया कि मौर्य एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर कई मंत्रियों एवं रांची सांसद संजय सेठ को पूर्व में ही ज्ञापन सौंपा जा चुका है। पर इस संबंध में अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। अब प्रखंड के लोग मौर्य एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर आंदोलन का मुड बना रहे हैं। प्रखंडवासी मौर्य एक्सप्रेस के साथ साथ जयनगर राउरकेला एक्सप्रेस एवं धनबाद भुनेश्वर एक्सप्रेस के ठहराव की भी मांग कर रहे हैं। बताया गया कि बानो स्टेशन से रोजाना दर्जनों ट्रेनें गुजरती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।