बाइक की टक्कर से महिला जख्मी
तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम lइसी बीच बाबूगंज पुलिया के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक ने उक्त महिला में जोरदार टक्कर मार दी l जिससे वह गंभीर रूप

तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम l थाना क्षेत्र के बाबूगंज पुलिया के समीप सोमवार की शाम बाइक दुर्घटना में एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। बताया जाता है कि तिलौथू थाना क्षेत्र के बाबूगंज गांव निवासी दीनानाथ सिंह की 40 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी शाम के समय में टहल रही थी। इसी बीच बाबूगंज पुलिया के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक ने उक्त महिला में जोरदार टक्कर मार दी l जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीएचसी पहुंचाई। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में एसआई दिवाकर कुमार ने बताया कि बाबूगंज निवासी महिला को सिर में चोट लगी है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है l इस मामले में पुलिस जांच कर रही है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।