अग्निवीर वायु म्यूजिशियन बनने के लिए चलेगा अभियान
मुजफ्फरपुर में अग्निवीर वायु म्यूजिशियन बनने के लिए हाईस्कूल के छात्रों के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। 10वीं पास छात्रों को इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। म्यूजिक से जुड़े...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अग्निवीर वायु म्यूजिशियन बनने के लिए हाईस्कूल के बच्चों के बीच अभियान चलेगा। हाईस्कूल के हेडमास्टरों को निर्देश दिया गया है कि यह 10वीं पास बच्चों के लिए है। ऐसे में अपने स्कूल में बच्चों को इसके आवेदन से लेकर अन्य प्रक्रिया की पूरी जानकारी देंगे।
जिले में 200 से अधिक स्कूलों में म्यूजिक टीचर हैं। ऐसे में वे बच्चे जो म्यूजिक से जुड़ाव रखते हैं, इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित गाइडलाइन स्कूलों को भेजा गया है, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इसका लाभ उठा सकें। गाना और संगीत से जुड़े बच्चों को वायुसेना में कैरियर बनाने का मौका दिया गया है। अग्निवीर वायु म्यूजिशियन रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी जल्द ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म लिंक भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 अप्रैल से एक्टिव हो जायेगा, जो 11 मई तक चालू रहेगा। यह रैली जून में दिल्ली और बेंगलुरू में होगी। डीपीओ ने कहा कि कंसर्ट फ्लूट-पिकोलो, ओबो, सैक्सोफोन, पियानो, गिटार सभी भारतीय शास्त्रीय वाद्ययंत्र वाले अविवाहित लड़का और लड़की आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।