आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती में धांधली के आरोप, दस्तावेज की शुरू हुई जांच
Bareily News - आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती में धांधली के आरोप सामने आए हैं। फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से चयन कराने का आरोप है। डीपीओ ने प्रमाण पत्रों की जांच के लिए फाइल एसडीएम को भेजी है। यदि प्रमाण पत्र गलत...

आंनगबड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती में धांधली के आरोपों का सिलसिला जारी है। साठगांठ से फर्जी दस्तावेज के जरिए चयन कराने के आरोप लग रहे है। डीपीओ ने आय-जाति और निवास प्रमाण पत्रों की जांच के लिए फाइल संबंधित एसडीएम को भेज दी है। जांच में प्रमाण पत्र गलत मिलने पर चयन समाप्त कर दिया जाएगा। साथ ही फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी जाएगी। पिछले महीने 301 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती की गई थी। ज्यादातर ने ज्वाइन भी कर लिया। चयनित अभ्यार्थियों की सूची चस्पा होते ही आरोपों की भरमार हो गई। कई चयनित अभ्यर्थियों पर आय और जाति-निवास के प्रमाण पत्र में हेराफेरी कराकर नियुक्ति कराने के आरोप लगे। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ को शिकायत वाले केंद्रों पर नियुक्त की कार्यकत्रियों के दस्तावेज की जांच कराने के निर्देश दिए। डीपीओ मनोज कुमार ने 25 चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आय-जाति और निवास प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए एसडीएम को भेज दिए हैं। ये तीनों प्रमाण पत्र तहसीलों से जारी कराए गए हैं। डीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि जांच में प्रमाण पत्र गलत निकले तो चयनित अभ्यर्थी की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। दूसरे अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।