लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर के बाहर युवक की चाकू मार कर हत्या, इस बात पर विवाद
- यूपी की राजधानी लखनऊ मेें हनुमान सेतु मंदिर के बाहर युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी। पहले खाना लेने को लेकर विवाद हो गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया गया है।
लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर के बाहर युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है। हनुमान सेतू मंदिर के बाहर पार्किंग स्थल के पास खाना लेने के लिए लाइन में लगे युवक की चाकू मार कर हत्या की गई। हमलावर ने दो अन्य मजदूरों पर भी हमला किया था। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हमलावर को मौके पर मौजूद लोगों ने दबोच कर पीट दिया। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे हनुमान सेतु के सामने बने पार्किंग स्थल पर कुछ लोग खाना बांट रहे थे। इस दौरान कई लोग लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इस बीच एक युवक लाइन तोड़ कर पहले खाना लेने की जिद पर अड़ गया। इस पर लाइन में लगे अन्य लोगों के विरोध करने पर युवक ने चाकू निकाल कर हमला कर दिया। जिसमें बाराबंकी लक्ष्मणपुर निवासी लवकुश (30) के पेट में चाकू लगने से वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। उसकी जान चली गई।
हमलावर को पकड़ने का प्रयास करने में बाराबंकी बड्डूपुर निवासी मो. फरीद और आशियाना रुचिखंड निवासी राजन पर भी घायल हो गए। इस बीच भीड़ ने हमलावर को दबोच लिया। जिसकी पहचान रायबरेली शिवगढ़ निवासी सोनू के तौर पर हुई। मामले में ऐक्शन में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि फरीद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सोनू को गिरफ्तार किया गया है।