मिनटों में चार्ज होगा फोन, लैपटॉप, टैब, OnePlus ला रहा 20000mAh बैटरी वाला शक्तिशाली Powerbank OnePlus to launch SUPERVOOC 150W 20000mAh power bank on 24 April can charge tablet laptop phones, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus to launch SUPERVOOC 150W 20000mAh power bank on 24 April can charge tablet laptop phones

मिनटों में चार्ज होगा फोन, लैपटॉप, टैब, OnePlus ला रहा 20000mAh बैटरी वाला शक्तिशाली Powerbank

टेक कंपनी वनप्लस OnePlus 13T फोन के साथ एक नया पावरबैंक को भी लॉन्च करने वाला है। यह पावरबैंक 150W की SUPERVOOC चार्जिंग और 20000mAh की बैटरी के साथ आने वाला है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
मिनटों में चार्ज होगा फोन, लैपटॉप, टैब, OnePlus ला रहा 20000mAh बैटरी वाला शक्तिशाली Powerbank

टेक कंपनी वनप्लस 24 अप्रैल को वनप्लस 13 के नए फोन OnePlus 13T को लॉन्च करने वाला है। अब वनप्लस ने कन्फर्म किया है कि वह इस फोन के साथ एक पावरबैंक को भी पेश करने वाला है। वनप्लस का यह पावरबैंक 150W की SUPERVOOC चार्जिंग और 20000mAh की बैटरी के साथ आने वाला है।

ब्रांड ने बीते साल 100W चार्जिंग के साथ 12000mAh के पावरबैंक पेश किया था, अब कंपनी इसका अपग्रेड पावरबैंक लाने की तैयारी कर रही है। वनप्लस ने पुष्टि की है कि 150W सुपरVOOC चार्जिंग के अलावा, पावर बैंक 100W PD चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा, जिससे आप लैपटॉप को भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹20,499 में खरीदें 50MP कैमरे वाला, वॉटर-हीट, शॉकप्रूफ Moto फोन, ₹2500 की छूट

कंपनी ने कहा कि यह मोबाइल फोन, कंप्यूटर, टैबलेट और ड्रोन के साथ पेअर किया जा सकता है, यह आपको एक बार में तीन डिवाइस चार्ज करने की सुविधा देता है और यह ऑफिस या यात्रा के लिए उपयुक्त है। पावरबैंक में USB-A पोर्ट, 1 x USB-C पोर्ट के साथ दिखाया गया है, और यह एक बिल्ट-इन USB-C केबल के साथ आता है।

आइए आपको बताते हैं OnePlus SUPERVOOC 150W 20000mAh Power Bank के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में:

OnePlus Power Bank के फीचर्स

अपकमिंग पावर बैंक सिल्वर सैंडब्लास्टिंग टेक्नोलॉजी यूएसबी-ए पोर्ट और यूएसबी-सी पोर्ट के साथ नजर आया है। यह बिल्ट इन यूएसबी-सी केबल के साथ आता है। पावर बैंक बैटरी कोर टेम्परेचर, ओवरचार्ज और ओवर-डिस्चार्ज सिक्योरिटी समेत कई सिक्योरिटी लेयर्स के साथ आएगा।

OnePlus 13T के संभावित फीचर्स

OnePlus के इस फोन में 6.31-इंच का फ्लैट OLED पैनल मिल सकता है जिसका रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आ सकता है, जो 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जाएगा। OnePlus 13T स्मार्टफोन में 6200mAh की बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में OIS-सपोर्ट वाला डुअल 50-मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा, जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें:पूरे 84 दिन चलेंगे ये 5 Plans, रोज मिलेगा 3GB तक डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, खर्च ₹6

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।