दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा सेगमेंट का सबसे बेहतरीन ट्रिपल कैमरा फोन, मिलेंगे दो 50MP Camera CMF Phone 2 Pro triple camera system specifications and design officially revealed have new telephoto sensor, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़CMF Phone 2 Pro triple camera system specifications and design officially revealed have new telephoto sensor

दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा सेगमेंट का सबसे बेहतरीन ट्रिपल कैमरा फोन, मिलेंगे दो 50MP Camera

CMF Phone 2 Pro, 28 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। फोन के आने से पहले ही कंपनी ने इसकी कैमरा डिटेल्स को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह फ्लिपकार्ट पर अब तक का सबसे बेहतरीन ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन होगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा सेगमेंट का सबसे बेहतरीन ट्रिपल कैमरा फोन, मिलेंगे दो 50MP Camera

पिछले साल आए CMF Phone 1 के बाद अब नथिंग अपने सब-ब्रांड CMF के तहत CMF Phone 2 Pro को 28 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है। अब इस फोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी बैक कैमरा डिटेल्स को कन्फर्म कर दिया है। आज आए एक लेटेस्ट टीज़र में हैंडसेट के रियर कैमरा यूनिट को दिखाया गया है। CMF Phone 2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होने की पुष्टि की गई है, जिसमें टेलीफ़ोटो सेंसर और अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। बताते चलें कि CMF Phone 1 में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी गई थी। इसके साथ ही CMF Phone 2 Pro में मिलने वाले चिपसेट की डिटेल्स भी कन्फर्म हो गई है। Phone 2 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रो चिपसेट होगा।

CMF Phone 2 Pro की कैमरा डिटेल्स का हुआ खुलासा

CMF बाय Nothing ने X (पूर्व में Twitter) के आधिकारिक टीज़र से CMF Phone 2 Pro की कैमरा यूनिट का खुलासा किया है। इस बजट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी। CMF Phone 2 Pro के कैमरा स्पेसिफिकेशन की भी पुष्टि हो गई है। हैंडसेट में 50MP 1/1.57-इंच का मेन सेंसर है, जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ा बताया जा रहा है। इसे 50MP 2x टेलीफोटो लेंस के साथ जोड़ा जाएगा, जो कि इस सेगमेंट में पहली बार होगा, और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा।

ये भी पढ़ें:256GB ROM, 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ आ रहा Motorola का नया फोन, सामने आई डिटेल्स
CMF Phone 2 Pro कैमरा डिटेल्स

CMF Phone 2 Pro का कैमरा सिस्टम CMF Phone 1 की तुलना में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी सेंसर और एक पोर्ट्रेट यूनिट वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप था। कंपनी का कहना है कि यह फ्लिपकार्ट पर अब तक का सबसे बेहतरीन ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन होगा। कंपनी का कहना है कि फोन को लाइट, डेप्थ और डिटेल के लिए बनाया गया है। इस तस्वीर में CMF Phone 1 की तरह ही रिमूवेबल बैक कवर के लिए स्क्रू भी दिखाया गया है।

CMF Phone 2 Pro में मिलेगा पहले ज्यादा अच्छा प्रोसेसर

CMF Phone 2 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर होने की पुष्टि की गई है। तुलना के लिए, CMF Phone 1 में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया था। नए मॉडल में पिछले मॉडल की तुलना में 10 प्रतिशत तक तेज़ CPU परफॉरमेंस और 5 प्रतिशत तक ग्राफ़िक्स सुधार होने का दावा किया गया है। यह 120fps BGMI गेमिंग, 1,000Hz टच सैंपलिंग रेट और 53 प्रतिशत नेटवर्क बूस्ट प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें:₹10,000 से कम में खरीदें 108MP तक के DSLR जैसे कैमरा वाले ये 5 फोन, देखें List

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।