256GB ROM, 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ आ रहा Motorola का नया फोन, सामने आए फीचर्स-डिज़ाइन-कलर Moto G86 Design Renders and colour Leak Online Likely to Get Triple Rear Camera Unit, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Moto G86 Design Renders and colour Leak Online Likely to Get Triple Rear Camera Unit

256GB ROM, 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ आ रहा Motorola का नया फोन, सामने आए फीचर्स-डिज़ाइन-कलर

मोटोरोला G-सीरीज के एक नए फोन पर काम कर रहा है जो Moto G86 होने वाला है। अब लॉन्च से पहले फोन का डिज़ाइन, इसके फीचर्स और कलर वैरिएंट की डिटेल्स सामने आ गई हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
256GB ROM, 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ आ रहा Motorola का नया फोन, सामने आए फीचर्स-डिज़ाइन-कलर

मोटोरोला एक नए G-सीरीज फोन पर काम कर रहा है जो जल्द भविष्य में लॉन्च हो सकता है। आने वाले फोन के Moto G86 होने की उम्मीद है। लीक हुए रेंडर्स में इसके डिज़ाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा हुआ है। पिछले महीने, हमने स्मार्टफोन की वैश्विक कीमत के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी। Moto G86 पिछले साल लॉन्च हुए Moto G85 के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा।

हैंडसेट की कीमत और संभावित कलर ऑप्शन पहले ही ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। अब, आगामी मोटोरोला स्मार्टफोन का डिज़ाइन रेंडर लीक हो गया है। डिज़ाइन के अलावा, लीक हुई तस्वीरें हैंडसेट के प्रमुख फीचर्स की डिटेल्स देती हैं। Moto G86 फोन Moto G85 5G का सक्सेसर होगा, जिसे जुलाई 2024 में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट और 50-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ भारत में पेश किया गया था।

ये भी पढ़ें:पीएम AC योजना के तहत सरकार FREE में दे रही 5-स्टार AC, जानिए क्या है सच्चाई?

Moto G86 डिज़ाइन, फीचर्स, कलर वैरिएंट (लीक)

NieuweMobiel.nl की रिपोर्ट में साझा किए गए लीक डिज़ाइन रेंडर के अनुसार, Moto G86 संभवतः ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ लॉन्च होगा। एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ तीन कैमरा सेंसर रियर पैनल के ऊपरी बाएँ कोने पर थोड़े उभरे हुए, चौकोर मॉड्यूल के अंदर दिखाई देता है। हैंडसेट में पतले बेज़ल्स के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले देता है।

मोटो एज G86 के दाएँ किनारे पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। निचले किनारे पर स्पीकर ग्रिल और USB टाइप-C पोर्ट है। वहीं, ऊपरी किनारे पर डॉल्बी एटमॉस लोगो देखा जा सकता है, जिससे पता चलता है कि फोन में डॉल्बी एटमॉस-समर्थित स्पीकर होंगे। आखिर में, बाएँ किनारे पर सिम कार्ड स्लॉट है।

Moto G86 कैमरा (लीक)

रिपोर्ट में कहा गया है कि Moto G86 के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का Sony Lytia सेंसर शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि Moto G85 में 50-मेगापिक्सल Sony Lytia 600 प्राइमरी सेंसर सहित एक डुअल रियर कैमरा यूनिट है।

ये भी पढ़ें:WhatsApp के ये 5 छुपे हुए फीचर्स, आपके रोजमर्रा के काम को बना देंगे बेहद आसान

Moto G86 कलर वैरिएंट (लीक)

लीक हुई तस्वीरों में Moto G86 को गहरे नीले और बैंगनी रंग में दिखाया गया है। गहरे नीले और बैंगनी रंगों के अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि Moto G86 गोल्ड और रेड कलर ऑप्शन में भी आएगा। हैंडसेट में 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की उम्मीद है।

Moto G86 की कीमत (लीक)

हाल ही में एक लीक में दावा किया गया था कि Moto G86 की कीमत 8GB + 256GB ऑप्शन की कीमत EUR 330 (लगभग 31,200 रुपये) हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।