पीएम AC योजना के तहत सरकार FREE में दे रही 5-स्टार AC, जानिए क्या है इसकी सच्चाई?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म से ऐसी कोई पोस्ट देखने को मिली है, जिसमें बताया गया है कि मोदी सरकार आपको फ्री में एसी (Air Conditioner) दे रही है तो इससे सावधान हो जाइए।

अगर आपको किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से ऐसी कोई पोस्ट देखने को मिली है, जिसमें बताया गया है कि मोदी सरकार आपको फ्री में एसी (Air Conditioner) दे रही है तो इससे सावधान हो जाइए। दरअसल, ये एक फेक न्यूज़ है, जो लोगों को भ्रमित कर रही है।
भारत में गर्मी हर साल अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है। गर्मी से बचने का बस एक ही जरिया बच रहा है वो है बस कूलर और AC में रहना। एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि 2021-22 में 84 लाख एयर कंडीशनर की बिक्री हुई थी जो 2023-24 में बढ़कर 1.1 करोड़ पहुंच गई। अब पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा दिया जा रहा है कि केंद्र सरकार PM Modi AC Yojana 2025 के तहत फ्री में 1.5 करोड़ 5-स्टार एयर कंडीशनर बांट रही है।
PIB ने बताया इस दावे को झूठा
अब प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक यूनिट ने इस खबर की पुष्टि कर बताया है कि यह दावा झूठा है। बिजली मंत्रालय के अनुसार, मुफ़्त एसी देने वाली ऐसी कोई सरकारी योजना के बारे में घोषणा नहीं की गई है।
भ्रामक खबर की यहां करें शिकायत
बता दें कि आप भी सरकार से जुड़ी कोई भ्रामक खबर जानने के लिए पीआईबी फैक्ट चेक की मदद ले सकते हैं। कोई भी व्यक्ति पीआईबी फैक्ट चेक को भ्रामक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 8799711259 पर भेज सकता है या फिर factcheck@pib.gov.in को मेल कर सकता है।
अभी सिर्फ BSES चलता है AC Replacement Scheme
नया AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप BSES की AC Replacement Scheme का फायदा उठा सकते हैं, जहां आप अपने पुराने AC के बदले में 5 STAR AC को खरीद सकते हैं। इस जबरदस्त स्कीम के तहत दिल्ली के साउथ, वेस्ट, ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली में रहने वाले कंज्यूमर अपने पुराने किसी भी AC के बदले में ब्रांड न्यू 5 Star AC को खरीद सकते हैं। इस स्कीम के तहत 63 परसेंट तक का डिस्काउंट पाने का मौका मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।