Woman Files Dowry Harassment Case Against Husband and In-Laws Over Childlessness and Demands अतिरिक्त दहेज नहीं मिलने पर तलाक की धमकी, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsWoman Files Dowry Harassment Case Against Husband and In-Laws Over Childlessness and Demands

अतिरिक्त दहेज नहीं मिलने पर तलाक की धमकी

Hardoi News - सांडी की एक महिला ने अपने पति और चार अन्य पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शादी के करीब आठ साल बाद भी बच्चे न होने पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 18 April 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
अतिरिक्त दहेज नहीं मिलने पर तलाक की धमकी

सांडी। बच्चे नहीं पैदा होने और अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर प्रताड़ित करने और तलाक देने की धमकी पर महिला ने पति समेत चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव सखेड़ा निवासी समसुन ने बताया कि करीब आठ साल पहले उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ गांव निवासी जमील खां के साथ हुई थी। उसके अभी कोई संतान नहीं है। इसके चलते ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। उसकी सास अनवरी, ससुर खलील खां उर्फ बम्बइया, ननदोई जावेद और पति उससे अतिरिक्त दहेज में बाइक और सोने की चेन मांग रहे हैं। नही देने पर घर से निकाल देने और पति की ओर से तलाक देने की धमकी दी जा रही है। विरोध जताने पर जान से मार डालने की धमकी दी है। एसओ केके यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।