लाउड म्यूजिक और तगड़ी बैटरी लाइफ वाला बेहद किफायती फोन, याद आ जाएंगे पुराने दिन
HMD 130 Music फीचर फोन जबर्दस्त साउंड के साथ आता है। फोन के स्पीकर का ऑडियो आउटपुट कमाल का है। फोन की बैटरी भी दमदार है। यह फोन स्नेक गेम भी ऑफर करता है। अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं, तो पहले यह रिव्यू जरूर पढ़ लें।

HMD कुछ दिन पहले भारत में अपने नए फीचर फोन HMD 130 Music को लॉन्च किया था। यह फीचर फोन जबर्दस्त साउंड के साथ आता है। फोन में ऑफर किए जा रहे स्पीकर धांसू और लाउड ऑडियो आउटपुट देते हैं। यह फोन 2 हजार रुपये से कम की कीमत में म्यूजिक लवर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देता है। स्मार्टफोन से ऊब गए हैं, तो यह फोन आपको पुराने दिनों की याद दिलाएगा, जहां फोन को ज्यादातर कॉलिंग और मेसेजिंग के लिए ही यूज किया जाता था। खास बात है कि यह फोन बिल्ट-इन यूपीआई से लैस है। फोन में स्नेक गेम भी दिया गया है। कंपनी ने हमें यह फोन रिव्यू करने का मौका दिया और लाइव हिन्दुस्तान ने इसे कुछ दिनों तक काफी यूज किया। अब हम आपके लिए इस बजट फीचर फोन का रिव्यू लाए हैं।
अच्छा लगता है फोन का बेसिक डिजाइन
एचएमडी का यह म्यूजिक फीचर फोन 130mm लंबा, 52.9 mm चौड़ा और 14.8mm थिक है। फोन का फ्रंट लुक आपको गुजरे जमाने की याद दिला देगा। फोन में कंपनी बेसिक कीपैड लेआउट ऑफर कर रही है। फोन को स्क्रीन 2.4 इंच का है। स्क्रीन के नीचे आपको कंपनी का लोगो देखने को मिलेगा। डिस्प्ले QVGA रेजॉलूशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले इनडोर के साथ आउटडोर में भी अच्छा ब्राइटनेस लेवल ऑफर करता है। हमें इस फोन के डिस्प्ले से कोई परेशानी नहीं हुई।

सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
फोन का रियर पैनल प्लास्टिक का है। यहां सेंटर में एचएमडी का लोगो है। वहीं बैक पैनल पर ऊपर की साइड बड़ा सा स्पीकर ग्रिल दिया गया है। इसे देख कर कोई भी कह सकता है कि यह एक म्यूजिक फोन है।

फोन के राइट एज पर वॉल्यूम अप और डाउन के लिए बटन दिए गए हैं। वहीं, लेफ्ट एज पर म्यूजिक के लिए जरूरी बटन मौजूद है। फोन के टॉप एक पर आपको ड्यूल एलईडी फ्लैश देखने को मिलेंगे। ये फ्लैश अंधेरे में अच्छी ब्राइटनेस ऑफर करते हैं, जिससे टॉर्च या स्मार्टफोन फ्लैश की कमी खलती।

दमदार साउंड और बैटरी
फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका साउंड और इसकी बैटरी है। कंपनी इस फोन में 2W का बड़ा स्पीकर दे रही है, जो शानदार ऑडियो देता है।

फोन में कपनी यूजर के एंटरटेनमेंट के लिए MP3 प्लेयर, एफएम रेडियो (वायर्ड और वायरलेस) भी दे रही है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। खास बात है कि फोन के साथ कंपनी वायर्ड इयरफोन्स भी दे रही है।

बैटरी की बात करें, तो इस फोन में 2500mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर नॉर्मल यूज में करीब तीन दिन तक चल जाती है। इसका स्टैंडबाय टाइम 1 महीने तक का है। बैटरी चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन के रिटेल बॉक्स में कंपनी चार्जर भी दे रही है।

रैम, स्टोरेज, ओएस, कनेक्टिविटी और नेटवर्क
एचएमडी का यह फीचर फोन 8MB रैम और 8MB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी मेमरी को आप माइक्रो एसडी कार्ड से 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं। ओएस की बात करें, तो यह फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए आपको इस फोन में Bluetooth 5.0 मिलेगा। यह फोन 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें आप मिनी सिम लगा सकते हैं।

खरीदें या नहीं?
स्मार्टफोन से ब्रेक चाहते हैं या घर के बुजर्गों के लिए एक अच्छे फीचर वाले बेसिक फोन की तलाश में हैं, तो यह फोन आपको निराश नहीं करेगा। 2 हजार रुपये से कम की कीमत में यह फोन बिल्ट-इन यूपीआई जैसा जरूरी फीचर भी ऑफर कर रहा है। इसमें आपको स्नेक गेम भी मिलेगा। फोन की साउंड क्वॉलिटी और बैटरी भी जबर्दस्त है। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह एक पावरपैक्ड फीचर फोन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।