सीआरओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
Balia News - बलिया में राधाकृष्ण एकेडमी ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 का 'सफलता का शिखर' सम्मान समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि त्रिभुवन ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षा के साथ...

बलिया। राधाकृष्ण एकेडमी, सवरूबंध में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का ‘सफलता का शिखर नाम से सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार की ओर से किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने किया। इस दौरान सीआरओ ने कहा कि राधाकृष्ण एकेडमी एक ऐसा शिक्षण संस्थान है जहां शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व का भी संवर्धन होता है। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए छात्र-छात्राओं को कलाम पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ गणवेश धारण करने वाले छात्रों को नेहरू पुरस्कार, प्रभावशाली अंग्रेज़ी वक्तृत्व के लिए विवेकानंद पुरस्कार, पाठ्येतर गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के लिए मानेकशॉ पुरस्कार और सबसे अधिक सहयोगी व्यवहार के लिए नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर विद्यालय के सीएमडी आदित्य नारायण मिश्र, निदेशक अद्वित मिश्र, उप प्रधानाचार्य जीवेश पांडेय, परीक्षा नियंत्रक अमित गुप्त, को-ऑर्डिनेटर्स रंजना तिवारी, प्रीति सिंह, मधु तिवारी आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।