ट्रेन से कट कर अधेड़ की मौत
उजियारपुर रेलवे स्टेशन के समीप एक 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम को छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से हुई। जीआरपी पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक से हटाया और पहचान के लिए शव को...

उजियारपुर। समस्तीपुर बरौनी रेलखंड अंतर्गत उजियारपुर रेलवे स्टेशन के समीप एक 60 बर्षीय अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का ट्रेन से कट कर मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार आशंका है की घटना गुरुवार की शाम छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से हुई है। घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस दोनों रेल पटरियों के बीच से मृतक का शव हटाया। मृतक के शरीर में एक टी शर्ट व लुंगी पहने हुए है। आसपास के लोगो के अनुसार मृतक गुरुवार की शाम ट्रेक के समीप बैठा हुआ था। इसी दौरान लगभग 8 बजे शाम को छपरा से टाटानगर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के जद में आने से उसकी मौत हो गई। उधर मामले में जीआरपी समस्तीपुर के थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर पहचान के लिए अगले 72 घंटा तक के लिए शव पहचान प्रतीक्षा भवन में रख दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।