चांदचौर में हुई फायरिंग मामले में दो प्राथमिकी दर्ज
उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य में बुधवार को फायरिंग की घटना में दो पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। अमीर लाल चौरसिया ने पूर्व पंचायत सदस्य समेत कई लोगों पर फायरिंग करवाने का आरोप लगाया है।...

उजियारपुर। उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य में बुधवार की शाम हुई फायरिंग की घटना में दोनो पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें एक प्राथमिकी अमीर लाल चौरसिया ने दर्ज कराया है। जिसमें पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामदुलार चौरसिया, सुमंत चौरसिया, मंटुन चौरसिया, शंभू चौरसिया, शुभम चौरसिया, रजनीश चौरसिया, मनीष चौरसिया सहित अन्य को आरोपित कियाहै। इसमें अमीर लाल चौरसिया ने कहा है कि बाहर से अज्ञात व्यक्तियों को बुलाकर उक्त लोगों ने फायरिंग करवाया है। घटना में पुलिस ने तीन खोखा भी बरामद किया है। वहीं दूसरी प्राथमिकी रामदुलार चौरसिया ने दर्ज करवाते हुए अपने पड़ोसी अमीर लाल चौरसिया, हेमंत चौरसिया, सुमंत चौरसिया, जयंत चौरसिया, अंकेश कुमार, मनोज कुमार तरुण आदि को आरोपी बनाया है। इसमें उन्होंने तीन लाख रुपये छीनने का आरोप आरोपियो पर लगाया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।