Two FIRs Filed After Shooting Incident in Ujiyarpur Land Dispute Alleged चांदचौर में हुई फायरिंग मामले में दो प्राथमिकी दर्ज, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTwo FIRs Filed After Shooting Incident in Ujiyarpur Land Dispute Alleged

चांदचौर में हुई फायरिंग मामले में दो प्राथमिकी दर्ज

उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य में बुधवार को फायरिंग की घटना में दो पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। अमीर लाल चौरसिया ने पूर्व पंचायत सदस्य समेत कई लोगों पर फायरिंग करवाने का आरोप लगाया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 18 April 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
चांदचौर में हुई फायरिंग मामले में दो प्राथमिकी दर्ज

उजियारपुर। उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य में बुधवार की शाम हुई फायरिंग की घटना में दोनो पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें एक प्राथमिकी अमीर लाल चौरसिया ने दर्ज कराया है। जिसमें पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामदुलार चौरसिया, सुमंत चौरसिया, मंटुन चौरसिया, शंभू चौरसिया, शुभम चौरसिया, रजनीश चौरसिया, मनीष चौरसिया सहित अन्य को आरोपित कियाहै। इसमें अमीर लाल चौरसिया ने कहा है कि बाहर से अज्ञात व्यक्तियों को बुलाकर उक्त लोगों ने फायरिंग करवाया है। घटना में पुलिस ने तीन खोखा भी बरामद किया है। वहीं दूसरी प्राथमिकी रामदुलार चौरसिया ने दर्ज करवाते हुए अपने पड़ोसी अमीर लाल चौरसिया, हेमंत चौरसिया, सुमंत चौरसिया, जयंत चौरसिया, अंकेश कुमार, मनोज कुमार तरुण आदि को आरोपी बनाया है। इसमें उन्होंने तीन लाख रुपये छीनने का आरोप आरोपियो पर लगाया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।