किस्त नहीं जमा करने पर बाइक छीनने का आरोप
मुजफ्फरपुर में मझौलिया क्षेत्र में एक डाटा ऑपरेटर सत्यम कुमार से उसकी बाइक छीनने का मामला सामने आया है। वह अपनी बाइक की किस्त समय पर जमा नहीं कर पाया था। इसके बाद आरोपितों ने उसकी बाइक छीनने के दौरान...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 April 2025 10:24 PM

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के मझौलिया में शुक्रवार को एक समूह के डाटा ऑपरेटर सत्यम कुमार से उसकी बाइक छीन लेने का मामला सामने आया है। बताया गया कि उसने अपनी बाइक की किस्त समय पर जमा नहीं की थी। इसको लेकर मझौलिया में पहले उसे रोका गया। इसके बाद बहस और हाथापाई करते हुए जबरन उसकी बाइक छीन ली गई। घटना के बाद पीड़ित ने सदर थाना पर पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने आरोप लगाया है कि घटना के दौरान आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।