महिला ने ससुराल में नहीं रहने देने का लगाया आरोप
मुजफ्फरपुर में विवाहिता रेखा साव ने अपने ससुराल में रहने से रोके जाने की शिकायत की है। उनके पति विक्रम कुमार पिछले साल से लापता हैं, और रेखा अपनी दो वर्षीय बेटी के साथ ससुराल आई थीं। उन्होंने एसएसपी...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील सहाय लेन स्थित ससुराल में विवाहिता रेखा साव को नहीं रहने दिया जा रहा है। इस संबंध में पीड़िता ने ससुर और ससुराल के अन्य लोगों पर घर में नहीं रहने देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को आवेदन देकर शिकायत की है।
पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि उसके पति विक्रम कुमार सीवान में रहकर चूड़ी और लहठी का व्यवसाय करते थे। बीते साल 23 सितंबर को सीवान में शास्त्री नगर स्थित आवास से महाराजागंज जाने के क्रम में गायब हो गए। इस संबंध में सीवान के नगर थाने में उसने शिकायत दर्ज कराई थी। अब तक उसके पति का सुराग नहीं मिला पाया है। दो साल की बेटी को लेकर मोतीझील स्थित ससुराल रहने के लिए आई तो ससुर और ससुराल के अन्य लोगों ने रहने नहीं दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।