Tragic Drowning Incident 14-Year-Old Shinu Missing in Sharda Canal शारदा नहर में डूब गया किशोर, लापता, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Drowning Incident 14-Year-Old Shinu Missing in Sharda Canal

शारदा नहर में डूब गया किशोर, लापता

Hardoi News - फोटो 08 माधौगंज क्षेत्र में शारदा नहर में खोजबीन में लगे रहे लोग माधौगंज, संवाददाता। माधौगंज-बघौली मार्ग स्थित शारदा नहर में शुक्रवार दोपहर एक बजे दौल

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 18 April 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
शारदा नहर में डूब गया किशोर, लापता

माधौगंज। माधौगंज-बघौली मार्ग स्थित शारदा नहर में शुक्रवार दोपहर एक बजे दौलतयारपुर गांव निवासी किशोर शीनू (14) नहाने गया था। अचानक डूबते हुए लोगों ने देख लिया। इसकी सूचना पुलिस को की गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पहले तो ग्रामीणों की मदद से उसे ढूढ़ने का प्रयास किया। सफलता न मिलने पर गोताखोरों की मदद ली। परिवार के सदस्यों ने बताया चार-पांच किशोर उसके साथ ही नहाने गए थे। अचानक शीनू डूब गया तो साथियों ने उसे बचाने की कोशिश भी की। पानी के तेज बहाव के कारण वह गुम सा हो गया। थानाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने बताया कि गोताखोरों की टीम सक्रिय है खोजबीन जारी है। अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बेटे के गायब होने से परिवार के सदस्य बिलख रहे हैं। शीनू का पिता वीरू ढोलक बेंचने का कार्य करता है। वह भी कई दिनों से बीमार चल रहा है। वहीं रूपा, छोटा भाई आर्यन, बहन आरोही अचानक घटना से बिलख रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।