पासपोर्ट बनवाया हुआ बहुत आसान, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई
विदेश यात्रा करने या फिर कई जगह अपनी पहचान दिखाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। अगर आपने अब तक पासपोर्ट नहीं बनवाया तो इसका तरीका आपको बताने जा रहे हैं। आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

भारत में पासपोर्ट बनवाना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। खासकर डिजिटल दौर में आप घर बैठे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह डॉक्युमेंट विदेश यात्रा से लेकर शिक्षा या नौकरी तक के लिए काम आता है और इसकी जरूरत पड़ती है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करके पासपोर्ट बनवा सकते हैं और हम इसकी प्रक्रिया आपको बताने जा रहे हैं।
ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने का तरीका
पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल https://passportindia.gov.in पर जाना होगा। यह भारत सरकार का आधिकारिक पोर्टल है, जहां से आप पासपोर्ट से जुड़ी सभी सेवाओं का फायदा ले सकते हैं। यहां आपको ‘New User? Register Now’ पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसमें नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर जैसी बेसिक डीटेल्स भरनी होती हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको एक यूजर ID और पासवर्ड मिलेगा, जिससे आप पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
लॉगिन करने के बाद ‘Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport’ ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको एक आवेदन फॉर्म दिखेगा, जिसमें पर्सनल जानकारी, पता और बाकी जरूरी डीटेल्स भरने होंगे। फॉर्म भरने के बाद, आप ‘Pay and Schedule Appointment’ पर क्लिक करके नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) में अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं। पेमेंट के लिए आप नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI जैसे ऑप्शंस का यूज कर सकते हैं।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फीस
पासपोर्ट अप्लाई के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स काम आते हैं, जैसे कि पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर ID), जन्म प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट)। इसके अलावा, पासपोर्ट के टाइप के हिसाब से फीस देनी होती है। उदाहरण के लिए, सामान्य पासपोर्ट के लिए फीस 1,500 रुपये से 2,000 रुपये तक हो सकती है, जबकि तत्काल पासपोर्ट के लिए यह फीस ज्यादा हो सकती है।
मोबाइल ऐप की ले सकते हैं मदद
पासपोर्ट सेवा पोर्टल के अलावा, आप ‘mPassport Seva’ मोबाइल ऐप का भी यूज कर सकते हैं, जिसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप ऐप्लिकेशन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं, अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं और अन्य सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।