Jhanak Upcoming Spoiler Alert Arshi Evil Plan to trouble Jhanak Anirudh on marriage day star plus serial Jhanak Spoiler: अनिरुद्ध और झनक की शादी में आएगी अड़चन, अर्शी ने तैयार कर लिया है प्लान, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Arshi Evil Plan to trouble Jhanak Anirudh on marriage day star plus serial

Jhanak Spoiler: अनिरुद्ध और झनक की शादी में आएगी अड़चन, अर्शी ने तैयार कर लिया है प्लान

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब आप देखेंगे कि अनिरुद्ध से अलग होने के बाद भी अर्शी अनिरुद्ध और झनक के जीवन में परेशानियां लेकर आएगी। इस बार उसकी मदद करेगा सिद्धार्थ।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: अनिरुद्ध और झनक की शादी में आएगी अड़चन, अर्शी ने तैयार कर लिया है प्लान

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब तक आपने देखा कि अनिरुद्ध और अर्शी अलग-अलग हो गए हैं। अर्शी अब सिद्धार्थ के साथ रह रही है। वो अनिरुद्ध को तलाक देने के लिए तैयार हो गई है। तलाक के बाद अनिरुद्ध और झनक एक दूसरे से शादी करने का प्लान कर रहे हैं। हालांकि, अर्शी और सिद्धार्थ अनिरुद्ध को परेशान करने का प्लान कर रहे हैं। अनिरुद्ध और झनक के जीवन में अभी खुशियां इतनी आसानी से नहीं आनेवाली है। 

अनिरुद्ध के खिलाफ लीगल एक्शन लेगी अर्शी

अर्शी अनिरुद्ध को तलाक देने की तैयारी मे हैं, लेकिन सिद्धार्थ का वकील अर्शी को एक खतरनाक प्लान बताएगा। अर्शी कहेगी कि वो बस इस रिश्ते से बाहर आना चाहती है। फिर सिद्धार्थ उसे समझाएगा कि उसे अनिरुद्ध से तलाक तो मिलेगा, लेकिन उससे पहले उसे तड़पना पड़ेगा। सिद्धार्थ का वकील उसे अनिरुद्ध के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की सलाह देगा। 

वकील ने सिद्धार्थ और अर्शी को समझाया प्लान

वो अर्शी से कहेगा कि वो अनिरुद्ध को तलाक की डेट उस दिन होगी जिस दिन वो झनक से शादी करेगा। इसके बाद वो उससे कहता है कि वो तलाक की डेट तो देगी, लेकिन उस दिन वहां पहुंचेगी नहीं। ऐसे में अनिरुद्ध का तलाक नहीं हो पाएगा और वो उस दिन झनक से शादी नहीं कर पाएगा। अगर वो फिर भी झनक से शादी करता है तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लेगा। 

अनिरुद्ध और झनक की बोस परिवार में वापसी

इधर बोस परिवार में ज्यादातर लोग अनिरुद्ध औपर झनक के रिश्ते से खुश नहीं हैं। घरवालों की नाराजगी देखने के बाद अनिरुद्ध सबको साफ कर देता है कि वो झनक के साथ ही रहना चाहता है। वो झनक से कहता है कि घर में जो उसके साथ जैसा व्यवहार करेगा, उसे भी वैसा ही व्यवाहर करना है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।