SP Inspects Jhabreda Police Station Urges Action Against Firecracker Offenders बाइकों से पटाखें छोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsSP Inspects Jhabreda Police Station Urges Action Against Firecracker Offenders

बाइकों से पटाखें छोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

झबरेड़ा, संवाददाता। एसपी देहात ने गुरुवार को झबरेड़ा थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने बाइकों से पटाखे छोडने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 18 April 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
बाइकों से पटाखें छोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

एसपी देहात ने गुरुवार को झबरेड़ा थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने बाइकों से पटाखे छोडने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गुरुवार को एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने झबरेड़ा थाने का निरीक्षण किया। एसपी देहात ने बताया कि निरीक्षण के दौरान थाने में क्राइम तथा अन्य दस्तावेजों की जांच की गई जोकि बिल्कुल सहीं पाए गए। इसके अलावा असलाहे का रखरखाव भी ठीक पाया गया है। थाने में साफ सफाई संतोषजनक पाई गई। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा की गई मेहनत से क्षेत्र में क्राइम में काफी कमी आई है। उन्होंने क्षेत्र में बाइकों से पटाखे छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अजय सिंह, एसआई रविंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, जय सिंह, विपिन बिष्ट, मुकेश कुमार, मनोज कांबोज, आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।